
जापान की एक अधोवस्त्र बनाने वाली कंपनी ने एक ऐसा आविष्कार किया हैं जिसे सुनकर आप दंग रह जाओगे। दरअसल इस कंपनी ने ऐसा ब्रा बनाया है जो सच्चे प्यार को परखता हैं। यह ब्रा सिर्फ और सिर्फ उसी व्यक्ति के हाथो से खुलता है जो सच्चा प्यार करता हैं।

इस ब्रा का नाम “True Love Tester bra” हैं। कंपनी ने इस ब्रा में सेंसर फिट किये है जो ब्लूटूथ के ज़रिये से स्मार्ट फोन को कनेक्ट होता हैं। यह सेंसर महिला के हार्ट रेट का पता लगाता हैं और मोबाइल एप को देटा भेजता है। अगर महिला किसी व्यक्ति से मिलकर खुश या एक्साईट होती है तो यह ब्रा खुल जाता हैं।
कंपनी का कहना है की जब महिला प्यार में उत्तेजित होती है तब उसकी उत्तेजना दूसरी उत्तेजनाओं से अलग होती हैं। इसलिए वह इस बात के लिए आश्वस्त है की यह ब्रा शॉपिंग करते समय या अपना मनपसन्दीदा खाना खाते समय नहीं खुलेगी। कोई भी व्यक्ति इसे ज़बरदस्ती से नहीं उतार सकता।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: