
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस समय बॉलीवुड के ऐसे स्टार है जो साल में एक फिल्म बनाते है और उनकी यह फिल्म बहुत ही अच्छी होती है और एक बार फिर से सलमान खान की इस ईद पर आने वाली फिल्म “ट्यूबलाइट” है, इस फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान है जिन्होंने इससे पहले सलमान के साथ “बजरंगी भाईजान” भी बनाई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट थी।
FollowIt's a Wrap for #Tubelight

सलमान खान की यह फिल्म काफी समय से चर्चा में थी क्योकि यह कहा जा रहा था कि इस फिल्म में शाहरुख़ खान केमियो करने वाले है और कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड के अभिनेता ओमपुरी का देहांत हो गया है और उनकी यह आखिरी फिल्म थी।
FollowIt's a WRAP!! My team that makes my films happen... Karishma,Baloo,Prarthana,… instagram.com/p/BQLNGVrjbD6/
सलमान खान की यह फिल्म ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज़ होगी और इस तरह सलमान के फैन्स के लिए डबल तोफा होगा और अब देखना यह है कि सलमान की इस फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज़ होने वाला है और इस साल सलमान की फिल्म “टाइगर ज़िंदा है” भी रिलीज़ होने वाली है जो 22 दिसम्बर को रिलीज़ होगी इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates


0 comments: