loading...

शहीद की भतीजी पिंकी ने पीएम मोदी से मांग की कि वे पाकिस्तान से बदला लें और एक के बदले 10 सिर लेकर आएं।

संभल (यूपी). शहीद जवान सुधीश कुमार के पिता ने अपने बेटे का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। पिता धर्मपाल का कहना है- 'जब तक अखिलेश यादव मौके पर यहां नहीं आते हैं, अंतिम संस्कार नहीं होगा।' बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने 16 अक्‍टूबर की शाम सीजफायर का वॉयलेशन करते हुए जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में फायरिंग की थी, जिसमें सुधीश शहीद हो गए थे।

- शहीद सुधीश की बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए मंगलवार दोपहर उनके गांव पंसुखा लाया जा रहा है।
- गांव पाकिस्तान, नवाज शरीफ और पाक आर्मी चीफ राहिल शरीफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है।
- शहीद जवान के पिता ने लगाया पक्षपात का आरोप। कहा कि अगर सीएम मथुरा जा सकते हैं तो यहां क्‍यों नहीं आ सकते।
- सुधीश के घर वाले पाकिस्तान से बदला चाहते हैं। उनका कहना है कि केवल बदले से ही आग बुझेगी।
- पिता धर्मपाल का कहना है- 'बेटे की मौत का दुख है, लेकिन गर्व भी है कि वो देश के लिए कुर्बान हुआ है।'
- इससे पहले, सोमवार को सुधीश कुमार को जम्‍मू में ही श्रद्धांजलि दी गई। राजौरी में उन्हें सैन्य विदाई दी गई थी।
- बता दें कि सीएम अखिलेश यादव ने शहीद सुधीश के परिवार के लिए 20 लाख के मुआवजे का एलान भी किया है।

शार्प शूटर ने चलाई थी गोली
- जानकारी के मुताबिक, 16 अक्‍टूबर को शाम करीब 5 बजे छह राजपूताना राइफल के सिपाही सुधीश अपनी पोस्ट केडीएल पर तैनात थे।
- इसी दौरान जंगल पोस्ट से पाकिस्तानी सेना के शॉर्प शूटर ने स्नाइपर राइफल से फायर किया। गोली सीधे सुधीश के सिर में जाकर लगी और वह शहीद हो गए।
- हालांकि, इसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी फायरिंग कर पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया।
- बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने पिछले कुछ दिनों से अपनी पोस्ट्स पर शार्प शूटर्स को स्नाइपर राइफल के साथ तैनात किया है।

गांव में मचा कोहराम
- सुधीश के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
- पत्‍नी कविता रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी।
- शहीद जवान सुधीश का छोटा भाई कपिल भी आर्मी में है। उसका कहना था कि सरकार अपना काम करे, हमें अपना काम करने दें।
- वहीं, शहीद की भतीजी पिंकी ने पीएम मोदी से मांग की कि वे पाकिस्तान से बदला लें और एक के बदले 10 सिर लेकर आएं।
पत्नी समेत सभी घर वालों का बुरा हाल
- सुधीश की पत्नी कविता बेहोशी की हालत में हैं। होश आने पर वह अपने पति को याद करने लगती हैं।
- उन्‍हें देखकर सभी की आंखें नम हैं। वहीं, सुधीश की भतीजी और अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव में मातम, कई घरों में चूल्हे नहीं जले
- सुधीश के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से गांव में मातम फैला है। कई घरों में चूल्हे नहीं जले हैं।

- सुधीश अपने पीछे पत्नी, 4 महीने की मासूम बेटी सुधी, माता-पिता और भाई को छोड़ गए हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: