loading...

हंसकर तकलीफ सहने को लोग तैयार बोले, "देश के लिए 1 बार लाइन में नहीं खड़े हो सकते क्या!"

पीएम मोदी ने जब से 500 और 1000 की नोटों पर पाबंदी लगाई है तब से देश के भ्रष्टाचारी नेताओं और तमाम राजनीतिक पार्टियों की नींद हराम हो गयी है । पूरा देश जिस फैसले को सराह रहा है उसी फैसले की वजह से हर एक राजनीतिक दल में खलबली मच गयी है और इसीलिए तमाम राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं ।

जो पैसा इन नेताओं और भ्रष्टाचारियों ने खाया था अब वही इनके लिए कचरे की तरह हो गया है ।रातों रात कई नेता तो सड़क पे आ गए । 

वहीं देश का आम आदमी जो की घंटों लाइन लगने के बाद भी बेहद खुश नज़र आ रहा है । और कह रहा है की असल मामलों में देश अब आज़ाद हुआ है ।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के दफ्तर में मंगलवार के बाद से भगदड़ मची हुई है और कई गाडियाँ दफ्तर में आती और बैग भर के वहाँ से जाती हैं क्यूंकी आने वाले चुनाव के लिए बहन जी ने जो टिकट देकर नोटों की गड्डियाँ इकठ्ठा की थी वो अब किसी काम नहीं रही ।

पीएम मोदी ने फैसले के ठीक पहले अपने भाषण में कहा था की इस कदम से कुछ दिनों की समस्या ज़रूर होगी मगर इससे बढ़ रहे आतंकवाद और भ्रष्टाचार लगाम लगाने में बहुत मदद साबित होगी ।

और उन्होने ये भी कहा था की आम आदमी को कहा जाए भ्रष्टाचार और कुछ दिनों की तकलीफ़ तो वो निश्चित ही तकलीफ सह लेगा मगर भ्रष्टाचार के आगे नहीं झुकेगा ।

और ठीक वैसा ही हुआ है आम आदमी ने इस फैसले का खुलकर स्वागत किया है । घंटों लाइन में लगकर भी किसी से पूछा जा रहा है की क्या आप सरकार के साथ हैं तो सबका यही कहना है की की देश की सेना आतंकवाद से लड़ने के लिए सीमा पर जान दे सकती है ,तो कुछ दिन के लिए हम थोड़ी तकलीफ क्यूँ नहीं झेल सकते ?

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: