
#
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में रहने वाली 26 वर्षीय उपमा विर्दी ने ‘बिजनेस वुमन ऑफ द इयर 2016’ का अवार्ड जीता हैं। उन्हें इंडियन ऑस्ट्रेलियन बिजनेस एंड कम्युनिटी ने पिछले सप्ताह इस अवार्ड से नवाजा गया। चंडीगढ़ की रहने वाली उपमा विर्दी ऑस्ट्रेलिया में पेशेवर वकील हैं और अपनी नौकरी से वक्त निकालकर यहां के लोगों को चाय परोसती हैं। उपमा की मसाला चाय इतनी खास है कि इसका स्वाद देशी और विदेशी सबकी जुबान पर चढ़ गया है। उपमा एक कंपनी में बतौर कानून सलाहकार काम करती हैं।
उपमा अपने दादा की मसाला चाय को दुनिया में पहचान दिलाने की जिद में नौकरी से बचे समय में चायवाली बनकर दफ्तरों में पहुंच जाती हैं। उपमा का कहना हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया में चाय को लोकप्रिय बनाकर यहां भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना चाहती हैं। जैसे भारत में चाय लोगों को एक-दूसरे से जोड़ती है। उसी तरह अब ऑस्ट्रेलिया में भी इसका जादू चलेगा। उपमा एक ऑनलाइन चायवाली हैं। जो रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल्स, कैफे और होटलों में चाय को मशहूर बना रही हैं। वह अपना परिचय चाय वाली वकील के तौर पर देती हैं।
#
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: