
जबसे प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में काले धन और जाली नोटों पर काबू पाने के लिए नोटबंदी को लागू किया
तब से ही ये विषय पूरी दुनिया में चर्चा में है
भारत में अधिकतर लोग इस फैसले से बेहद खुश है, लोग लाइन में लगने को तकलीफ तो बताते है
पर कोई भी आम आदमी इस फैसले की बुराई नहीं करता और इसका समर्थन ही करता है
पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही है
और अब दुनिया की आर्थिक महाशक्ति जापान के अर्थशास्त्र को देखने वाले शख्स ने भी इस फैसले की तुलना जापान के ऐतहासिक फैसलों से कर दी
जी हां, जापान के वित्तमंत्री तारो असो ने इस फैसले पर कहा है की, "जिस तरह के फैसले जापान ने परमाणु बम गिरने के बाद लिए ताकि विकास हो सके, उसी तरह के कठोर और दूरगामी फैसले भारत
में भी मौजूदा प्रधानमंत्री (मोदी) ले रहे है, जिस से भारत का विकास भी उसी तरह
होगा जैसे जापान में मुमकिन हो सका"
आगे तारो असो ने ये भी कहा की, "भारत की आर्थिक स्तिथि अब और अच्छी होगी और ये हमारे लिए भी अच्छा है क्योंकि भारत से हमारे मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध है"
आपको बता दें की जापान पर अमरीका ने दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान परमाणु बम गिराया था जिसके बाद जापान पूरी तरह बर्बाद हो चूका था
परंतु वहां पर ईमानदार सरकारें आयी और उन्होंने जापान के हित के फैसले किये और परमाणु हमले झेलने के बाद भी जापान आज आर्थिक महाशक्ति है, तथा जापान के नागरिको का रहन सहन और स्तिथि
अमरीका और चीन के नागरिको से भी कहीं अच्छी है
तारो तारो के अलावा भी दुनिया भर की शीर्ष वित्तीय संस्थाओं ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नोटबंदी के फैसले
की तारीफ की है, खेद सिर्फ इतना है की भारत में सेक्युलर नेताओं को ये फैसला बुरा लग रहा है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: