
एक बेहद सनसनीख़ेज़ ख़बर आ रही है , बता दें कि आतंकियों द्वारा लीबिया के पैसेंजर प्लेन हाईजैक हो गया है। इस हवाई जहाज़ को हाई जैक करने के बाद माल्टा की तरफ़ डाइवर्ट किया गया है। ग़ौरतलब हो की अफ्रीकिया एयरवेज के A320 प्लेन ने देश के अंदर ही उड़ान भरी थी। इसमें कुल 118 लोग सवार हैं। अभी तक मिली सूचना के आधार पर कहा जा रहा है कि दो हाईजैकर्स प्लेन के अंदर घुसे और फिर उन्होंने प्लेन को उड़ाने की धमकी भी दी है ।
आगे की जानकारी ये प्राप्त हो रही है कि माल्टा ( यूरोप का एक छोटा देश) में प्लेन के उतरने के बाद वहां के PM जोसेफ मस्कट ने ट्वीट किया कि लीबिया की फ्लाइट में हाईजैकर्स की मौजूदगी के बारे में जानकारी हमें मिली है। हमने तुरंत ही सिक्युरिटी ऑपरेशंस शुरू कर दिए गए हैं।
बताते चलें की यह एयरबस ए320 लीबिया के सहाबा से होता हुआ त्रिपोली जा रहा था। इसमें 118 लोग सवार हैं। आगे की सूचना पर लगातार अप्डेट आप तक पहुँचाई जाएँगी । फ़िलहाल ये समझें कि आतंकियों की वजह से मासूम नागरिकों की जान ख़तरे में हैं और वे क्या चाहते हैं , उनका मक़सद क्या है इसका कोई ख़ुलासा नहीं हो पाया है ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: