कट्टरपंथियों ने अपने अत्याचारों की हद पार कर रखी है. कट्टरपंथियों की क्रूरता के कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. इस बार अफगानिस्तान में ऐसा मामला सामने आया है, जिसमे एक 30 वर्षीय महिला का सिर कलम कर दिया ।
loading...
अफगानिस्तान के सर-ए-पुल प्रांत की है और कथित तौर पर इस घटना को अंजाम दिया तालिबान आतंकवादियों ने । बता दें कि इस महिला का सर कलम इसलिए कर दिया गया क्यूंकि यह महिला अपने पति को साथ लिए बिना अकेले ही शहर चली गई थी । लेकिन बेचारी पति को कैसे लेकर जाती क्यूँकि पीड़िता का पति तो ईरान में था और इनकाकोई बच्चा भी नहीं था ।
तोलो न्यूज के अनुसार, प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जैबुल्लाह अमानी ने कहा कि कुछ हथियारबंद लोगों ने एक महिला का सिर उसके धड़ से सिर्फ इसलिए अलग कर दिया क्योंकि वो अपने पति को साथ लिए बिना अकेले शहर चली गई थी । सूत्रों के मुताबिक महिला शहर में शॉपिंग करने गई थी.
loading...
तालिबानी आधिपत्य वाले इलाकों में महिलाओं को बिना किसी मर्द के घुमने की इजाजत नहीं है. यहाँ तक की इस इलाके में किसी भी महिला को काम करने और शिक्षा ग्रहण करने की भी इजाजत नहीं है. महिलाओं का बुर्का पहना आवश्यक है.
हालाँकि तालिबान ने ऐसी किसी भी घटना से साफ़ इनकार किया है । बताते चलें कि इससे पहले इस महीने की शुरुआत में दक्षिणी कंधार स्थित एयरपोर्ट पर काम करने वाली पांच अफगानी महिलाओं को एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी
loading...
0 comments: