
हाल ही की एक बड़ी खबर भारत की सबसे लंबी रेंज वाली अग्नि-5 मिसाइल का ओडिशा का अब्दुल आइलैंड ने टेस्ट किया है डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ( DRDO ) ने इस बात की जानकारी दी है कि ये 6000km रेंज वाली मिसाइल एटमी हथियार ले जाने में सक्षम है .

इसके साथ ही अग्नि-5 को लेकर एक और जानकारी आपको बता देते है कि यह 5500-6000 तक की दुरी तक ये पता कर सकता है कि वहां पर क्या चल रहा है ये 1000 परमाणु बम को ले जाने में भी सक्षम है इस मिसाईल के दायरे में चीन का आना सबसे अहम माना जा रहा है इसके साथ ही इसके दायरे में चीन के साथ-साथ पाकिस्तान और यूरोप भी आ गए है इसलिए अग्नि-5 से यूरोप तक निशाना साधा जा सकता है .
बता दें कि अग्नि-5 का यह चौथा टेस्ट है इससे पहले इस मिसाइल के 3 टेस्ट किए जा चुके है जिसमे से पहला टेस्ट 19 अप्रैल 2012 को, दूसरा 15 सितम्बर 2013 को और तीसरा 31 दिसम्बर 2015 को इसी ठिकाने से किया गया था .इसके साथ ही अग्नि-5 की कुछ और जानकारियां देते हुए बता रहे है कि इसकी लम्बाई 17 मीटर और चौड़ाई 2 मीटर है .
जैसा की अग्नि-5 अब यूरोप तक निशाना लगा सकता है इससे स्पष्ट है कि अब कोई भी देश भारत से पंगा लेने से पहले सौ बार तो जरुर सोचेगा
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: