loading...

इस्लामिक धर्मगुरु ने ख़ुद किया ख़ुलासा मौलवी हलाला का धंधा करते है तभी बनाया तीन तलाक़ !

पाकिस्तानी मूल के इस्लामिक धर्मगुरु जो हलाला और ट्रिपल तलाक का हाल बताने जा रहे है . बता दें कि पहले पाकिस्तान में भी ट्रिपल तलाक हुआ करता था लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया परन्तु अब भी गैर क़ानूनी तौर पर ट्रिपल तलाक और हलाला किया जाता है और इस व्यवस्था के पीछे कुछ मौलवियों का ही हाथ है .
इस्लामिक धर्मगुरु द्वारा यह बयान दिया गया कि मौलवी ट्रिपल तलाक को इसलिए बनाये हुए है क्यूकि वह हलाला का धंधा करते है . यह बात स्वयं इस्लामिक धर्मगुरु द्वारा इस वीडियो के माध्यम से कही गयी है :-
इनकी बात सुनकर तो ऐसा लगता है कि कुछ मौलवी यह ट्रिपल तलाक को खत्म नही करने देंगे नही तो उनका व्यापार ही बंद हो जाएगा . बता दें कि खुद तो यह मौलवी अपनी बेटियों का हलाला करवाते नही और तीन तलाक़ की बजाए एक तलाक़ लिखवा कर उनके पतियों को भिजवा देते है और आम मुस्लिम लोगो की बेटियों का हलाला करवाते है .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: