
नोटबंदी को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है . केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट होता दिख रहा है और नोटबंदी के फैसले को वापस लिए जाने की मांग हो रही है . कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, ममता बनर्जी औऱ अरविंद केजरीवाल सभी नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं बता दें कि 28 नवंबर को पूरा विपक्ष देश भर में आक्रोश दिवस मनाएगा . इस पर केंद्र सरकार की तरफ से पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि एक बार कोई फैसला करके उसे वापस लेना पीएम मोदी के खून में नहीं है .

वेंकैया नायडू ने केंद्र सरकार की आने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पीएम जल्द ही JAM (जनधन, आधार और मोबाइल) लाने वाले हैं . जिसके बाद लोगों से मिलने की कोई जरूरत नहीं होगी . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य देश को कैशलेस इकॉनमी बनाने का है . जहां आपको किसी को भी व्यक्तिगत तौर पर पैसा देने की जरूरत नहीं होगी .
दरअसल नोटबंदी को लेकर जनता से ज्यादा तो नेता परेशान दिखाई दे रहे हैं . फिलहाल तो विपक्ष संसद में लगातार हंगामा कर रहा है और प्रधानमंत्री को सदन में बुलाने पर अड़ा हुआ है ये और बात है कि बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी सदन में मौजूद थे लेकिन उसके बाद भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा . सरकार हर तरह की बहस के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष फिलहाल हंगामे के मूड में नजर आ रहा है .
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: