
केजरीवाल जिन्हें अपना आदर्श और अपना गुरु मानते है वे अन्ना हजारे अब केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से नाराज़ लग रहे है या शायद इससे भी ज्यादा तभी तो उन्होंने केजरीवाल को एक चिठ्ठी ही लिख डाली जिसमे की अन्ना ने केजरीवाल की चंदा नीति पर सवाल उठाए है .
अन्ना ने इस चिठ्ठी में लिखा है ये शायद मैं आपको पहली बार पत्र लिख रहा हूँ क्यूंकि जिस पवित्र राजघाट दिल्ली में हमने साथ मिलकर भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन किया था वहां कुछ लोग आम आदमी पार्टी को चंदा बंद सत्याग्रह कर रहे है इसके साथ ही उन आंदोलनकारियो ने एक पत्र भी लिखा है .
आंदोलनकारियो ने पत्र में लिखा है ” आम आदमी पार्टी ने देश में बदलाव लाने के लिए लोगो से जो चंदा माँगा था और इसका पूरा हिसाब अपनी वेबसाइट पर दिखाने के वादे भी किए थे लेकिन आपने अभी तक उसका कोई भी हिसाब नही दिखाया है “.

आपको याद होगा तो एक बार फिर से याद दिला देते है मुनीश रायजादा अमेरिका में बच्चो के मशहुर डाक्टर है जब आप पार्टी बनी तो उन्होंने अमेरिका में पार्टी की एनआरआई सेल की स्थापना की और पिछले साल उन्होंने अपनी वेबसाइट पर लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक लेख लिखा था जिसके बाद उन्हें अनुशासन हीनता के आरोप में पार्टी से बाहर कर दिया था .
जिसके बाद मुनीश रायजादा ने भी आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया था ” हम जैसे और भी लोग इस पार्टी को चंदा भेजते है ” और उन्होंने केजरीवाल से अपना चंदा वापिस करने की मांग भी की थी अन्ना ने केजरीवाल को पत्र में लिखा है कि आपने अपने कोई भी वादे पुरे नही किए फिलहाल अन्ना की बातो से तो साफ़ लग रहा है कि आगे केजरीवाल को परेशानी होने वाली है क्यूंकि पंजाब के चुनाव नजदीक है और केजरीवाल जीत के सपने देखने लगे है .
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: