
ये अभिनेत्री शादी के बाद हिन्दू धर्म अपनाकर अलीशा खान से अलीशा कपूर बन गयी.

शादी के बाद उनकी तस्वीरें व सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. अलीशा का कहना है कि उन्होंने शादी करने के लिए यह धर्म परिवर्तन किया है. अलीशा का कहना है कि लव कपूर उनके बहुत अच्छे और पुराने दोस्त है. छ: साल पहले मुंबई में अलीशा और लव की मुलाकात हुई थी. जब एेसे समय में उनके परिवार ने उन्हें ठुकरा दिया तब लव कपूर ने एक सच्चे मित्र का फर्ज निभाते हुए उनका साथ दिया आैर उनके साथ सात फेरे लिए. शादी के लिए किसी एक का धर्म परिवर्तन करना जरुरी था जो अलीशा ने किया.

0 comments: