
बता दें कि एक आदमी दिल्ली की सडक पर खड़ा नजर आया हैरानी वाली बात तो यह थी कि उसने जोकर की ड्रेस पहनी हुई थी और हाथ में एक पोस्टर लिया हुआ था . जिसमे “मोदी जी हम आपके साथ है” यह लिखा हुआ था और मोदी जी के समर्थन में कुछ लाईने लिखी हुई थी .
आप भी इस वीडियो द्वारा देखिये कि आखिर यह व्यक्ति कहना क्या चाहता है :-
बता दें कि केजरीवाल से दिल्ली की जनता अब इतनी तंग आ चुकी है कि उन्हें सडको पर आ कर दिल्ली सरकार के खिलाफ बोलने पर मजबूर होना पड रहा है . जब इस व्यक्ति से बात की गयी तब उसने बताया कि उन्होंने भी केजरीवाल के बड़े बड़े वादों को सुनकर ही उन्हें वोट दिया था परन्तु केजरीवाल अपने वादे तो पूरे न कर सके उल्टा मोदी जी जो काम कर रहे है उस पर भी सवाल उठा रहे है .
0 comments: