
नोटबंदी को तो अब लोगो ने जैसे कि मोदी जी के खिलाफ साजिश रचने का एक जरिया बना लिया है जहाँ देखो मोदी विरोधी लोगो के बीच यही कहते आ रहे है नोटबंदी से आपको इतनी परेशानियाँ हो रही है बैंको के बाहर आप लोग सुबह से लाइनों में लगे हुए हो इन सब बातों को देखकर लगता है कि इन सभी को जनता की कितनी फ़िक्र है जोकि केवल इनका एक ड्रामा है .
नेताओ के साथ-साथ कुछ मीडिया वाले भी अब लोगो को नोटबंदी के खिलाफ भडकाते नज़र आ रहे है जिनमे से कुछ मीडिया वाले जब गाजियाबाद मुरादनगर कस्बे में बैंको के बाहर खड़े लोगो से बातचीत करने गए तो लोगो ने उन्हें उलटे जबाब देने शुरू कर दिए बैंक के बाहर लाइनों में लगे सभी लोगो का कहना है कि हम मोदी जी के हर फैसले में उनके साथ है और हमे कोई परेशानी नही हो रही है .
इसका एक लाइव वीडियो हम आपको यहाँ पर दिखा रहे है जिसमे ये साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे ये मीडिया वाले लोगो को भडकाने का काम कर रहे है .
0 comments: