
वो पाकिस्तान सरकार जो आये दिन भारतीय सेना पर हमला करती है, जो आतंकवाद को बढ़ावा देती है, खून खराबां मचाती है, जाली नोट भारत में भेजती है, भारत में ड्रग्स भेजती है, भारत के मुस्लिमों को आतंकवाद से जोड़ती है. ऐसा पाकिस्तान इन 2 महान नेताओं को अच्छा लग रहा है ।
अच्छा तो लगेगा ही आखिर पाकिस्तान इनकी जन्मभूमि जो है. आपको बता दे कि मणिशंकर अय्यर का जन्म पाकिस्तान में हुआ था. मणिशंकर सन 1941 में लाहौर में जन्मे थे. और आज भी इनका दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है. इससे पहले भी ये मानुभाव मोदी सरकार को गिराने के लिए पाकिस्तान के आगे भीख मांग चुके है. खुर्शीद भारत के विदेश मंत्री रह चुके है । सलमान खुर्शीद तो बचपन से पाकिस्तान प्रेमी है ।इनको आतंकवाद से भी कोई समस्या नहीं है ।
0 comments: