loading...

केजरीवाल को किरण रिजिजू ने दिया जवाब, ‘देखना अगला उप-राष्ट्रपति एक भारतीय ही होगा’ !

अरविन्द केजरीवाल अपनी हरकतों से बाज नही आने वाले इस बार भी उन्होंने ट्वीटर पर एक ट्वीट किया है इस बार केजरीवाल ने मोदी जी की वजाय किसी और के लिए ट्वीट किया है .
आपको बता दें कि बुधवार को केजरीवाल ने एलजी नजीब पर एक ट्वीट के जरिये सीधा वार किया है उन्होंने इसमें कहा है कि जंग चाहे जो कर ले लेकिन मोदी जी एक मुस्लिम को कभी भी उप-राष्ट्रपति नही बनायेंगे दरअसल केजरीवाल का मानना है कि जंग उपराष्ट्रपति बनना चाहते है इसलिए वह हिटलर की तरह काम भी कर रहे है ताकि मोदी जी को आकर्षित करके वे इस बार उपराष्ट्रपति बन सके .
केजरीवाल द्वारा बुधवार को किया गया ट्वीट :-

केजरीवाल के ट्वीट का जबाब देते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री किरण रिजिजू ने अगले (दिन गुरूवार ) ट्वीटर पर एक ट्वीट किया है जिसमे ये कहा गया है ” मुस्लिम, मुस्लिम, मुस्लिम…. भाई केजरीवाल हम सब एक है और आप देख लेना अगला राष्ट्रपति एक भारतीय ही होगा आप पॉलिटिक्स को इतना नीचे क्यों ले जा रहे हो “.
किरण रिजिजू का गुरूवार को किया गया ट्वीट :-

अब पढिये पूरी खबर विस्तार से :- दरअसल केजरीवाल जी उस बात का गुस्सा निकाल रहे है जब एलजी ने आईएसएस दिलराज कौर को दिल्ली महिला आयोग का मेंबर सेक्रेटरी बनाया है फिलहाल वह अभी सोशल वेलफेयर सेक्रेटरी है इसके साथ ही CM की ये भी मांग है कि अगली साल से DCW की सभी भर्तियां सरकार के नॉमिनेशन पर ही की जाए .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: