
बता दें कि नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम शरीफ़ ने भारतीय पीएम मोदी जी को धन्यवाद बोला है । उन्होंने ये धन्यवाद इसलिए बोला है क्यूँकि मोदी जी ने नवाज़ शरीफ़ को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी थी । लेकिन यहाँ एक बात बेहद खटक रही है ।
वो ये कि मोदी जी ने तो स्वयं ट्वीट करके बड़ा दिल दिखाकर नवाज़ को बधाई दी लेकिन नवाज़ से ये नहीं हुआ कि वो ख़ुद मोदी जी द्वारा दी गयी बधाई का जवाब दें बल्कि उन्होंने अपनी बेटी से मोदी जी को थैंक्स कहलवाया ।
देखिए मरियम ने कहा
देश में मोदी जी के नवाज़ शरीफ़ को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देने की मिलीजूली प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं लेकिन काफ़ी लोगों ने कटु सम्बन्धों के बावजूद मोदी जी द्वारा निभायी ओपचारिकता का स्वागत किया है। लेकिन सवाल ये है कि क्या दोनो के सम्बंध इस क़दर बिगड़ गए हैं कि नवाज़ ओपचारिकता भी नहीं निभा सके ?
0 comments: