
भारत जल्दी ही एक सर्वे करने वाली है. इस सर्वे के एक एजेंसी तैयार की जायेगी. इस एजेंसी के पास देश के सभी बड़े शहरों में बन रहे नकली पदार्थों का डाटा होगा. सरकार ने इसके लिए देश के 18 राज्य की लिस्ट तैयार कर ली है, जिनकी कार्यवाई सबसे पहली होंगी. सरकार का यह कदम नकली सामान की सप्लाई पर रोक लगा सकता है. देश में टीवी, फ्रिज, मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप जैसे उपकरण नकली ज्यादा पाए जाते है.
सूत्रों से पता चला है कि मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इस तरह के फेक आइटम्स पर कदम उठाने जा रही है. देश में चाइना के माल की बढती डिमांड पर भी रोक लगा दी जायेंगी. चाइना का ही सबसे ज्यादा माल नकली होता है. सरकार यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर चाइना ये नकली माल किस रास्ते से ला रहा है. भारत सरकार के इस कदम से चीन का कारोबार खत्म होने की कगार पर है. जांच में जिन कंपनियों के नाम सामने आयेंगे उनके खिलाफ कड़े एक्शन लिए जायेंगे. इस एक्शन के तहत इन कंपनियों के प्रोडक्ट सीज करना, लाइसेसं रद्द करना और जेल तक की सजा भी सुनाई जा सकती है.
मोदी सरकार आप लोगों के लिए जल्दी ही ये अच्छी खबर लाने वाली है. आप लोगों को अब नकली सामान का डर नहीं खायेगा. माना जा रहा है कि मोदी सरकार इसका ऐलान बहुत जल्दी करने वाली है.
0 comments: