
आज ममता बनर्जी और राहुल गांधी ने दिल्ली में मिलकर प्रेस कोंफ़्रेस की , ये दोनो नोटबंदी के ख़िलाफ़ अपनी बात रख रहे थे और मोदी सरकार के इस निर्णय से बेहद ख़फ़ा थे ।
राहुल गांधी ने कहा कि ३० दिसम्बर आने वाले है और सारी समस्या ज्यूँ की त्युं है , कहीं कोई सुधार नहीं हुआ । उन्होंने कहा PM को देश को बताना चाहिए कि नोटबंदी का असली उद्देश्य क्या था ? हम आपको एक फ़ोटो दिखाते हैं जिसमें आपको पता चलेगा वहाँ क्या हो रहा था । जब राहुल गांधी उर्फ़ पप्पू जी बोल रहे थे तो दीदी अपनी नींद पूरी कर रही थी ।

उसके बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी ने देश को बीस साल पीछे कर दिया है , नोटबंदी के बाद ये सरकार बेसलेस हो गयी है और फ़ेसलेस हो गयी है , लेकिन अफ़सोस कि जब ममता बनर्जी बोल रही थी तो राहुल गांधी सो रहे थे । ये फ़ोटो भी देखिए

और सबसे बड़ी हैरानी इस बात की है कि ये दोनो उमर में मोदी जी से छोटे हैं , हम तो यही कहेंगे कि भाई पहले थकान तो मिटा लो उसके बाद मोदी से मुक़ाबला कर लेना , बातें तो होती रहेंगी बातों का क्या है ।
0 comments: