
टीवी सीरियल में काम कर चुकी स्मृति ईरानी ने आज राजनीति में भी अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है या यूँ कह लो मोदी सराकर के ईमानदार नेताओ में इनका भी नाम शामिल है ऐसा नही है की किसी ने इनपर ऊँगली न उठाई हो सभी बीजेपी नेताओं की तरह इनपर भी कुछ लोगो ने बहुत से आरोप लगाये है .
लेकिन स्मृति ईरानी ने अपनी तेज सुझबुझ से सभी आरोपों का जबाब देकर उनका मुहं बंद किया जिन्होंने ऊपर आरोप लगाए थे इसके साथ ही बता दें कि स्मृति ईरानी मंत्रीमंडल में सभी मंत्रियो से छोटी होने के बावजूद भी इन्हें मानव संसाधन का विकास मंत्री बनाया गया है जिसके बाद ये भी मीडिया के निशाने पे लगातार रहती आ रही है .
फिलहाल हम बात करने जा रहे है आज तक चैनल के एक विशेष कार्यक्रम की जिसमे स्मृति ईरानी को भी आमंत्रित किया गया था और आपको जानकार बेहद हैरानी होगी कि आजतक ने अपने इस कार्यक्रम का शीर्षक ” समृति की परीक्षा “ रखा था . जिसकी मेजबानी अंजना कश्यप कर रही थी .
अंजना ने सबसे पहले स्मृति से सवाल करते हुए उन्हें बदनाम करने के लिए जैसे ही अपना मुहं खोला स्मृति के साथ शो के बाकी दर्शको ने भी अंजना की पूरी चाल पे पानी फेर दिया आगे जो हुआ वो और भी चौंकाने वाला था जो आप इस वीडियो में देख सकते है .
0 comments: