loading...

राजनाथ सिंह ने कहा; राष्ट्रविरोधी तत्वों के लिए नोटबंदी बन गई है नसबंदी !

8 नवम्बर की रात नोटबंदी का जो फैसला लिया था उसे आज एक महीने से उपर हो गया है लेकिन उसपर उठे सवाल अभी भी खत्म नही हुए है आज भी कुछ लोग नोटबंदी का जमकर विरोध कर रहे है जिनमे से कुछ का तो ये भी कहना है कि नोटबंदी अब लोगो के लिए नसबंदी बन गई है .
नोटबंदी के फैसले का विरोध करने वाले ये वही लोग है जिनके पास बहुत सारा कालाधन है जोकि उनके लिए अब रद्दी के समान हो गया है इससे वे बौखलाए हुए है और वे नोटबंदी का विरोध करके सरकार से ये फैसला वापिस लेने की योजना बना रहे है .
जैसा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला देशहित और कालेधन पर रोक लगाने के लिए लिया था जिसमे 97 % जनता उनका साथ दे रही है और जो बाकी के लोग नोटबंदी को अब नसबंदी कहने लगे है तो उनके लिए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदी दिवस पर ऐसे शब्द कहे है अगर वे सुनेंगे तो टमाटर जैसे लाल हो जायेंगे फिलहाल आप देख लीजिये ये वीडियो :-
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: