
- रोज़ रात को सोने से पहले तकिए के नीचे सौफ की पोटली बनाकर रखें. इससे बुरे सपने नहीं आएँगे.
- सोने से पहले पैरो को गर्म पानी से धोए इसके बाद कपूर मिक्षित नारियल तेल पैरो में लगाए.
- सोने से पहले कुछ देर ज्ञानवर्धक साहित्य पढ़ें.
- सोते समय सिर दक्षिण दिशा में रखें सिर के पास ताँबे के बर्तन में पानी भरकर रखें और सुबह ये पानी किसी पौधे में डाल दें.
- सोने से पहले कम से कम दो किमी टहले और इस दौरान भगवान विष्णु के मंत्र का या उनके नाम का जप करें.
0 comments: