ये विडीओ क्लिप सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रही है , दो मुस्लिम युवक लड़की को छेड़ रहे थे और चाहते थे कि उसकी रंगरलियाँ और शोक पूरे करने के लिए लड़की उनके साथ आ जाए पर लड़की ने बिलकुल साफ़ साफ़ मना कर दिया और अपने रास्ते चल पड़ी । कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि उस लड़की पर बिना किसी कारण से हमला किया गया ।
मुस्लिम शरणार्थी जो अब हर उस देश में अपराध करते जा रहे हैं जिन देशों ने उन्हें शरण दी थी । ये घटना जर्मनी की बतायी जा रही है । मीडिया में आ रही ख़बर के अनुसार जब लड़की आगे बढ़ी तो वो अंडरग्राउंड पथ पर जाने लगी , परंतु जब लड़की सीढ़ियाँ उतर रही थी तो पीछे से आकर मुस्लिम लड़के ने उसको लात मारी ।
लात इतनी ज़ोर से पड़ी थी कि बेचारी मासूम लड़की ख़ुद को संभाल नहीं पायी और काफ़ी नीचे जाकर मुँह के बल गिर पड़ी लेकिन वहाँ लगे CCTV कैमरे ने इस पूरी घटना को क़ैद कर लिया । आप भी देखें ये सनसनीख़ेज़ विडीओ
0 comments: