
1971, दुनिया के मानचित्र एक नया देश बांग्लादेश बना . जिसे इससे पहले पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था . बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए, युद्धभूमि में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे . पश्चिम पाकिस्तान किसी भी कीमत पर पूर्वी पाकिस्तान को खोना नहीं चाहता था तो वहीं पूर्वी पाकिस्तान किसी भी शर्त पर पश्चिमी पाकिस्तान से अलग होना चाहता था .
देखिये कैसे भारतीय वायुसेना के हमलों से परेशान पाक अधिकारी अपना दुखड़ा सुना रहे है .
भारत और पाकिस्तान के बीच जल-थल और वायु में भयानक युद्ध छिड़ गया. भारतीय नेवी के आई.एन.एस जहाज ने पाकिस्तान के कराची के बन्दरगाह को तहस-नहस कर दिया . पाक की पनडुब्बी हिंद महासागर को पार कर पूर्वी पाकिस्तान पहुँचती इससे पहले तो भारतीय नेवी ने उनका काम तमाम कर पाकिस्तान की नेवी की कमर ही तोड़ दी . भारतीय वायुसेना ने तो पाकिस्तान के लड़ाकू जहाजों को उड़ान भरने तक की मोहलत नहीं दी .
पाकिस्तानी सेना के हौसलें टूट गये और 16 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तानी सेना के 93,000 जवानों को भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़ा . ऐसी शर्मनाक हार द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद देखने को नहीं मिली .
0 comments: