नोटबंदी का विरोध करने वाली मायावती कितनी भ्रष्ट है इस बात को स्वयं मायावती ने साबित कर दिया
loading...
अपनी ही बातों में मायावती फंस गयी है
दरअसल हुआ ये की पिछले दिनों ED ने खुलासा किया की नोटबंदी के बाद मायावती के भाई ने अपने अकाउंट में 1 करोड़ 43 लाख रुपए जमा करवाये और मायावती की पार्टी ने अपने अकाउंट में 104 करोड़ रुपए
जमा कराये
इस खुलासे के बाद मायावती ने कहा की, पार्टी के अकाउंट में जो रुपए जमा हुए है वो सब चंदे में मिले है
loading...
104 करोड़ रुपए मायावती को नोटबंदी के 1 महीने में मिले
पिछले साल यानि 2015 में मायावती की पार्टी ने बताया था की उसे 12 महीने यानि 1 साल में 47 करोड़ रुपए चंदे में मिले
यानि बहुजन समाज पार्टी जिसे 12 महीने में 47 करोड़ चंदे में मिले उसे नोटबंदी के 1 महीने में ही 104 करोड़ रुपए मिल गए
साफ़ है की मायावती ने नोटबंदी के बाद अपने काले पैसे को पार्टी के अलग अलग अकाउंट में जमा करवा दिए, चूँकि राजनितिक दलों को इनकम टैक्स में छूट है
loading...
इसलिए मायावती का सारा पैसा बिना टैक्स दिए ही सफ़ेद हो जायेगा
मायावती पहले ये पैसा बैंक में इसलिए जमा नहीं करवाती थी ताकि कह सके की बहुजन समाज पार्टी गरीबों की पार्टी है जिसे चंदा नहीं मिलता
अब ED की टीम मायावती के भाई और मायावती के इन पैसों की जांच में जुटी है और जल्द ही मायावती का मुँह काला होगा
loading...
0 comments: