loading...

13 जनवरी मात्र एक क्लिक में पढ़िए प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ी बड़ी खबरें

1. जनवरी 21 को एक बार फिर देहरादून में रैली करेंगे पीएम मोदी!
चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद उत्तराखंड में सभी पार्टियां प्रचार में लग गई हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में आने का मन बना लिए हैं। इस बार पीएम मोदी 21 जनवरी को देहरादून में रैली करेंगे।
पीएम मोदी भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में सेना के तीनों अंगों की संयुक्त कमांडर कान्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। संभवत: यह पहला मौका है, जब दून में यह कान्फ्रेंस हो रही है। उधर, प्रशासन ने प्रधानमंत्री के दौरे की पुष्टि तो की, लेकिन साफ किया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की कोई रूपरेखा उसे अभी नहीं मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 दिसंबर को देहरादून में चारधाम के लिए ऑल वेदर रोड परियोजना का शुभारंभ करने के बाद परिवर्तन महारैली को संबोधित किया था। दो सप्ताह में प्रधानमंत्री का दून का दूसरा दौरा होगा। सूत्रों के अनुसार 21 जनवरी को वह आइएमए में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर और सेना के तीनों अंगों के वरिष्ठ कमांडरों के साथ ही रक्षा मंत्रालय के अफसरों के साथ बैठक करेंगे।

2. खादी कैलेंडर में PM मोदी की तस्वीर पर विवाद, सूत्रों ने कहा 'बापू की तस्वीर लगाना नियम नहीं है'
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के 2017 के कैलेंडर में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने कई लोगों को चौंका दिया है. केवीआईसी डायरी के नए साल के कैलेंडर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है. जहां इस कैलेंडर पर आपत्ति जताई जा रही है, वहीं सरकारी सूत्रों का कहना है कि पहले कभी भी KVIC के किसी सामान पर महात्मा गाँधी की तस्वीर नहीं छपी है. 1996, 2002, 2005, 2011, 2012, 2013 और 2016 की कैलेंडर डायरी पर गांधी की तस्वीर नहीं थी.
सूत्रों का कहना है कि 'जो लोग इस विवाद को तूल दे रहे है, उनको समझना चाहिए कि कांग्रेस के 50 सालों के राज में खादी की बिक्री 2% से 7% तक सीमित रही थी लेकिन पिछले 2 साल में खादी की बिक्री में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है जो 34 % तक पहुंच गयी है. यह सब पीएम की खादी को जन स्वीकृति दिलवाने के परिणामस्वरूप हुई है.'
बताया जा रहा है कि KVIC में ऐसा कोई नियम नहीं है कि कैलेंडर डायरी पर महात्मा गांधी की तस्वीर ही लगाई जाएगी. सूत्रों के मुताबिक नरेन्द्र मोदी की KVIC के कैलेंडर पर लगी तस्वीर गरीब महिलाओं को चरखा वितरण कार्यक्रम की है और बापू की तस्वीर हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर छपी है ऐसा कहना सरासर तर्कसंगत नहीं है.

3. मोदी के खिलाफ राहुल की टिप्पणी कांग्रेस उपाध्यक्ष की चिंता को दिखाता है : ईरानी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी के लिए उनपर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि उनका बयान दिखाता है कि वह प्रधानमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित हैं और अपनी राजनीतिक विरासत को बचाने के लिए हताश हैं ।
वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में यहां टेक्सटाइल पर एक सेमिनार के इतर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, कल राहुलजी ने हमारे प्रधानमंत्री के बारे में कुछ शब्द कहे थे। चुनावों में कांग्रेस की लगातार हार एक संकेत है कि लोगों ने मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया है और उनका समर्थन और दुआएं नरेंद्रभाई मोदी के साथ है ।
ईरानी ने कहा, छुट्टी से लौटने और आत्ममंथन के बाद यह स्वाभाविक है, राहुलजी देश और विश्व दोनों जगह मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित है। ऐसी स्थिति में उनके लिए यह स्वाभाविक है कि अपनी राजनीतिक विरासत को बचाने की हताश कोशिश में नरेंद्रभाई मोदी पर इस तरह की निम्न स्तर का बयान दें।
 
4. ट्विटर पर नरेन्द्र मोदी
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: