loading...

आमतौर पर फेसबुक पर पनपे प्यार को लोग गंभीरता से नहीं लेते, लेकिन यह घटना आपको सोशल नेटवर्क पर पनपे प्यार को गंभीरता से लेने पर बाध्य कर देगी। वे पहली बार फेसबुक पर मिले थे। दोस्ती हुई और फिर प्यार। मोहब्बत का सुरूर कुछ इस कदर छाया कि प्रेमिका सात समुन्दर पार से अपने प्रेमी से मिलने आ पहुंची और फिर शादी कर ली। यह सच्ची घटना है गुजरात के अहमदाबाद की। 41 वर्षीय अमेरिकी नागरिक एमिली और गुजरात के रहने वाले 21 साल के हितेश पहली बार फेसबुक पर ही मिले थे। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। दोस्ती बढ़ी और फिर प्यार हो गया। प्यार में हितेश की टूटी-फूटी अंग्रेजी कभी बाधक नहीं बनी। जब बात आगे बढ़ी तब एमिली अहमदाबाद आ गई। वह हितेश और सके परिजनों से मिली। हितेश के लिए परिजनों को मनाना टेढी खीर था, लेकिन बाद में वह मान गए। और इन दोनों की शादी चोटिला मंदिर में करा दी गई। एमिली अमेरिकी शहर मोन्टाना में रहती है और वहां स्वास्थ्य संयोजक का काम करती है। हितेश ने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है और बेरोजगार है। वह अपने परिवार के साथ पूर्वी अहमदाबाद इलाके में रहता है।...



पढ़िए बच्चों के ये 8 मज़ेदार Exam Answers जो आपको ज़रूर हसाएंगे! Exam मे एक बच्चे के सवाल का जवाब गलत हूआ! पर बच्चे के सवाल का जवाब
पडकर सभी को हसी आ गये! आजकल बच्चे वाट्सअप का यूज करने लगे है वाट्सअप इण्डिया में खूब पॉपुलर हो गया हैं.
शहरों से लेकर गाँव कस्बों तक हर कोई वाट्सअप का दीवाना हैं, वाट्सअप पर जोक्स और बातचीत के अलावा एक और चीज फेमस हैं
ईसी कारन आजकल बच्चे Exam मे कुछ लिख नी पाते और ऐसे Answer लिखते है
1. बच्चे के सवाल का जवाब गलत हूआ!

 
2. बच्चे के सवाल का जवाब
पडकर सभी को हसी आ गयी
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: