loading...

जानिये!! फोड़े-फुंसियों हटाने के घरेलु उपाय...


आज दुनिया का हर दूसरा व्यक्ति चमड़ी से जुड़े किसी न किसी रोग से जूझ रहा है। खुजली,जलन, फुंसियां, घमोरियां, दाद, लाल-सफेद चकत्ते… जैसी कई समस्याएं हैं जिनसे हर कोई परेशान है या कभी न कभी रह चुका है। कई बार छूत से यानी इनसे संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर खुद को भी संक्रमण लगने से भी फोड़े- फुंसी या खुजली जैसी कोई त्वचा संबंधी समस्या हो सकती है। शरीर का खून दूषित यानी गंदा हो जाता है तो कुछ समय के बाद उसका प्रभाव बाहर त्वचा पर भी नजर आने लगता है। प्रदूषण चाहे बाहर का हो या अंदर का वो हर हाल में अपना दुष्प्रभाव दिखाता ही है। बाहरी और भतरी प्रदूषण ने मिलकर हमारे शरीर की प्राकृतिक खूबसूरती को छीनकर कई सारे त्वचा रोगों को जन्म दिया है फोड़े- फुंसियां भी उन्हीं में से एक हैं।
Image Source:www.youtube.com
 Image Source:www.youtube.com

फोड़े-फुंसियों हटाने के  घरेलु उपाय
 1. नीम
Image Source:www.bimbim.in
Image Source:www.bimbim.in
नीम की सूखी छाल को पानी के साथ घिसकर फोड़े फुंसी पर लेप लगाने से बहुत लाभ मिलता है और धीरे-धीरे इनकी समाप्ति हो जाती है। नीम की पत्तियों को पीस कर फोड़े-फुंसी, दराद या खुजली वाले स्थान पर लगाने और पानी के साथ पीने से बहुत सीघ्र लाभ होता है।

फोड़ों पर हल्दी के गुण (The goodness of turmeric for the boils)

आप हल्दी से भी फोड़ों का इलाज कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन प्राकृतिक मिश्रण है और जड़ से फोड़ों का इलाज करती है। हल्दी प्राकृतिक रूप से खून को शुद्ध करती है और इसमें जलनरोधी गुण भी होते हैं। इन गुणों की बदौलत आपके फोड़े काफी जल्दी ठीक हो जाते हैं। इस उपचार के लिए एक गिलास गर्म दूध या पानी लें और इसमें एक चम्मच हल्दी का मिश्रण करें। आप इस आयुर्वेदिक मिश्रण का सेवन भी दिन में कम से कम 3 बार कर सकते हैं। आप हल्दी के साथ ताज़े अदरक का भी मिश्रण कर सकते हैं। इसके लिए हल्दी और अदरक का पेस्ट बनाएं और अपने फोड़ों पर लगाएं। इससे आपके दाग धब्बे दूर होते हैं। हल्दी त्वचा की मरम्मत का काम भी प्रभावी तरीके से करता है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: