loading...

इन गलीत‍ियों से फेसबुक छिन सकता है आपकी नौकरी....

पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए जहां लोगों ने फेसबुक पर तस्वीछरें, वीडियो या कमेट्स पोस्टल किए हों जो कि उनके एम्लॉ ऐसेयर को अनुपयुक्त लगे हों। फ‍िर क्याे उनकी इस बेवकूफ की वजह से नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
सूचनाओं के आदान-प्रदान में सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने ऐसे ट्रांसपेरेंसी ला दी है जो कि कई लोगों के लिए भारी पड़ जाती है। ऐसे में अगर आप किसी संस्थान में कार्यरत हैं तो आपको इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सोच-समझकर और सावधानी से काम करना चाहिए।
आइए जानते हैं ऐसे कुछ कारगर टिप्स जो आपको इस परेशानी में पड़ने से बचा सकते हैं !
1. फेसबुक पोस्टथ
Image Source : www.trickspedia.net
 
Image Source : www.trickspedia.net
सबसे पहले तो आपको कभी भी अपना फेसबुक पोस्टथ ‘पब्लिक’ पर सेट नहीं करना चाहिए क्यों कि इससे ज्याथदा से ज्या दा लोग सारे पोस्टे देख सकते हैं जो कि आप कह रहे हैं। दुख की बात यह है कि अगर आपकी प्रोफाइल प्राइवेट भी हो तो भी आप कुछ पोस्टिंग से परेशानी में आ सकते हैं और नौकरी से निकाले जा सकते हैं। लेकिन इसके चांसेस जरा कम हो जाते हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: