loading...

श्रद्धा कपूर ने कपिल शर्मा को क्यों दी धमकी...?

ok jaanu
कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा इन दिनों जिस तरह आगे बढ़ रहे है और अब उनके ऊपर स्टारडम का भी भूत सवार हो गया है क्योकि उनके शो द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड के सभी स्टार और सेल्सब्रिट्स आते रहते है और अब कुछ ऐसा हुआ कि श्रद्धा ने उन्हें धमकी दी है
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर अपनी आने वाली फिल्म ओके जानू के प्रमोशन के लिए कपिल के शो द कपिल शर्मा शो ‘ में पहुँचे थे और उन्होंने सेट पर पहुँचने के बाद सूट करने की तैयारी कर ली लेकिन काफी समय तक वो बैठे रहे वैसे श्रद्धा और आदित्य को शूट करने के लिए 4 बजे का समय दिया गया था
kapil show
लेकिन कपिल का सेट पर कोई पता नही था और ये दोनों करीब 5 घंटे बैठे रहे और फिर कुछ समय बाद श्रद्धा कपूर को गुस्सा आया और उन्होंने कहा कि वह शूटिंग छोड़कर चली जायेंगी लेकिन फिर कपिल आ गए और फिर इस एपिसोड को रात 9 बजे से शूट किया गया जो काफी रात तक चलता रहा था
Kapil Sharma
कपिल शर्मा का ऐसा करना पहली बार नही है उन्होंने कई बार बॉलीवुड सितारों को इन्तजार करवाया है और पिछले साल भी उन्होंने सनी देओल को भी करीब 5 घंटे तक बिठा कर रखा था जो अपनी फिल्म ‘ घायल वन्स अगेन ‘ का प्रमोशन करने आये थे
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की यह फिल्म तमिल फिल्म ‘ओके कनमनी’ की हिंदी रीमेक है इस फिल्म के शाद अली है आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा लीला सेमसन और नसीरुद्दीन शाह भी है यह फिल्म 13 जनवरी को रिलीज़ होगी
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: