
आज कल की तनाव भरी ज़िंदगी में सिर दर्द तो मानो एक आम सी बात हो चुकी है। लेकिन अगर ज़्यादा समय तक सिर दर्द बना रहे तो इसे नज़र अंदाज़ करना एक बड़ी भूल साबित हो सकती है। वैसे सिर दर्द के अलग-अलग प्रकार होते हैं, जिनमें माइग्रेन, साइनस और ट्यूमर के कारण सिर दर्द होना घातक साबित हो सकता है।
आइये जानते हैं किन-किन प्रकार के सिरदर्द होते हैं।
लागातर दर्द का बना रहना हो सकता है घातक

loading...
सामान्य जनसंख्या में अधिकतर लोगों को सिर दर्द की समस्या होती ही है। कुछ हेडेक ऐसे होते हैं जिनके कारण जानलेवा बीमारियाँ भी होने लगती है। अगर लगातार आपके सिर में दर्द बना रहता है तो आपको डॉक्टर से अवश्य परामर्श कराना चाहिए।
शहरी लोगों को होता है स्ट्रेस या टेंशन वाला हेडेक

शहर में रहने वाले लोगों को ज़्यादातर स्ट्रेस हेडेक होने लगता है। स्ट्रेस हेडेक का मुख्य कारण पॉल्यूशन, काम का ज़्यादा प्रेशर और तनाव भरा जीवन हो सकता है। यह दर्द सुबह-सुबह तो पता नहीं चलता लेकिन शाम होते-होते सिर दर्द भी बढ़ता जाता है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: