
43 साल (24 अप्रैल) के हो चुके क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की गिनती उन सेलेब्स में की जाती है, जिन्होंने अपने से बड़ी उम्र की महिला को लाइफ पार्टनर बनाया। सचिन ने अपने से उम्र में 6 साल बड़ी अंजली से शादी की है। सचिन और डॉ. अंजली का लगभग पांच साल तक रोमांस चला और दोनों ने 1995 में शादी की। सचिन के अलावा शिखर धवन, महेश बाबू, ऐश्टन कूचर, निक केनन, डेविड बेकहम सहित ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने बड़ी उम्र की महिला से शादी की। इनसे से कुछ का वैवाहिक जीवन सफल रहा तो कुछ उसे छोड़कर आगे बढ़ गए। जानते हैं इनके बारे में..
सचिन तेंडुलकर और अंजली
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: