loading...

बड़ी ख़बर : इंडिया को रीप्रेसेंट करेगी यह सुंदरी! मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में...

 

अगले साल 2017  में फिलीपींस में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बेंगलुरु की 22 वर्षीया सुंदरी 'मिस दीवा 2016'  रोशमिता हरिमूर्ति भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। रोशमिता अभी अंतरराष्ट्रीय व्यापार विषय की पढ़ाई कर रही है और उनका कहना है कि  वे जल्दी ही मिस प्रतियोगिता 2017 के लिए तैयारी शुरु कर देंगी।

 1 सितंबर, 2016 को मुंबई में वेस्टिन मुंबई गार्डन सिटी में हुई   प्रतियोगिता में मिस दीवा का खिताब जीतने वाली रोशमिता ने मिस शानदार आंंखें और मिस रैंपवॉक का टाइटल भी जीता था। रोशमिता ने 15 लड़कियों के बीच इस कॉम्पिटिशन में जीत हासिल की थी। गौरतलब है कि 2000 में लारा दत्ता के मिस यूनिवर्स चुने जाने के बाद से कोई भी भारतीय सुंदरी इसे नहीं जीत पाई है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: