
नई दिल्ली। कहते है हर इंसान में कुछ ख़ास होता है. हर कोई किसी न किसी काम में एक्सपर्ट होता है. इसी सिलसिले में आज हम आपको एक नाई से मिलवाने जा रहे है. जो हजामत बनाने में उस्ताद है. इस नाई का हजामत बनाने का तरीका बिलकुल अलग है.
यूट्यूब और सोशल मीडिया पर एक विडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमे एक नाई अपने कस्टमर में आग लगा कर उसे हेअरकट दे रहा है. लोगो ने इसे 'फायर हेअरकट' नाम दिया है.
आईये देखते है इस हुनरमंद नाई की अनोखी हजामत का विडियो-
0 comments: