loading...

क्या आपने यह देखा है? दूध देने वाला बकरा,जानिए इसके बारे में....

 

क्या आपने वह देखा है, दूध देने वाला बकरा? थोडा-बहुत नहीं, कम से कम एक किलो दूध देने वाला है। आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन गुजरात का एक गावं बाबरा पिछले कर्इ साल से चर्चा में हैं। यहां बकरियों की जगह एक बकरा है, जिसे वहां मंदिर के मंहत ने पाल रखा है।

जानिए इसके बारे में –
देश में गुजरात सर्वाधिक दुग्ध-उत्पादन के लिए जाना जाता है। यहां अमरेली जिले में एक छोटा सा गांव ‘बाबरा’ है, जो अक्सर दूध वाले बकरे के कारण सुर्खियों में रहता है। यहां दुनियाभर के मीडिया वाले आ चुके हैं, वह भी एक बकरे की वजह से। दरअसल यहां मंदिर के जो महंत हैं, उनके पास दूध की कमी दूर करने के लिए कुछ गोट्स थीं। जिनमें यह हैरतअंगेज बकरा भी था। महंत सीमाराम बापू के अनुसार, कुछ महीनों पहले तक यह साधारण बकरा ही था।

लेकिन अचानक उसके थन निकल आए और जब उन्होंने उसे दुहना शुरू किया तो यह बिल्कुल बकरी के दूध जैसा ही था। इसमें भी आश्चर्य की बात यह है कि बकरे के थन को किसी भी समय दुहा जाए, उसमें से दूध आने लगता है। दिन भर में यह बकरा अब लगभग एक किलोग्राम दूध देने लगा और देखने के लिए दूर-दराज के गांव वाले भी यहां आने लगे।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: