loading...

जानिए : यहा स्कॉलरशिप के लिए गर्ल्स स्टूडेंट्स को वर्जिनिटी टेस्ट से गुजरना होगा....

 

साउथ अफ्रीका के उथूकेला में स्कूल-कॉलेज जाने वाली वर्जिन लड़कियों को ही स्कॉलरशिप मिलेगी। इसका ऐलान जिले की मेयर ने किया है। मेयर डूडू मोजिबूको ने कहा है जब तक ये स्टूडेंट्स वर्जिन रहेंगी तब तक उन्हें यह स्कॉलरशिप मिलती रहेगी। स्कॉलरशिप के लिए गर्ल्स स्टूडेंट्स को वर्जिनिटी टेस्ट से गुजरना होगा।

'यूएसएडॉटकॉम' में छपी खबर के अनुसार, साउथ अफ्रीका में स्कूल या कॉलेज स्टूडेंट्स का वर्जिनिटी टेस्ट किया जा सकता है। उथूकेला की मेयर हर साल 100 से ज्यादा वर्जिन स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देती हैं। मेयर ऑफिस ने कहा कि यह स्कॉलरशिप तभी तक चालू रहेगी जब तक वो अपनी वर्जिनिटी कायम रखेंगी।

दक्षिण अफ्रीका की इस मेयर ने यह स्कीम एड्स के खतरे और हालात को देखते हुए चलाई है। बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट के अनुसार, पिछला साल खत्म होने तक कम उम्र की लगभग 20000  स्टूडेंट्स प्रेग्नेंट हुई थीं। इनमें से कुछ तो ऐसी थीं जो प्राइमरी स्कूल्स में पढ़ रही थी।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: