loading...

एक शोध में ये पाया गया है कि पुरुषों कि अपेक्षा महिलाएं ज्यादा पॉर्न देखती हैं जानिए....


आज का हर युवा पोर्न की दुनिया के पीछे पागल सा हो गया है। वे पोर्न फिल्मों की लत में पूरी तरह लिपटे हुए हैं। लेकिन महिलाओं की अगर बात करें तो उनको यह लत शादी के बाद ही लगती है। शोध में ये पाया गया है कि पुरुषों कि अपेक्षा महिलाएं ज्यादा पॉर्न देखती हैं। 
शोध का मकसद शादी से पहले और बाद में सेक्शुएलिटी को लेकर होने वाले बदलावों का अध्ययन करना था। और अध्ययन के बाद यह बात सामने आई है कि लगभग 9 प्रतिशत महिलाओं को शादी से पहले पोर्न फिल्म देखने की आदत थी लेकिन वहीं 28 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि उन्होंने शादी के बाद पॉर्न देखना शुरू किया। 
इसी शोध के अनुसार पुरूषों में यही चीज उल्टी देखी गई है जहां 23 प्रतिशत पुरुषों ने माना कि वे शादी से पहले पॉर्न देखते थे वंही 14 प्रतिशत ने कहा कि वे शादी के बाद पॉर्न देखते हैं। वो इसलिए क्योंकि शादी के बाद पुरूष समाज में अपने सामाजिक और आर्थिक स्तर को बढ़ाने में लग जाते हैं।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: