एक बहुत ही अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है, क्या आपने कभी सुना है कि कोई अपनी भूख को शांत करने के लिए खुद के बॉडी पार्ट्स को खा सकता है। नहीं ना, लेकिन ये बात बिल्कुल सच है, इस दुनिया में एक ऐसा बच्चा भी है जो अपनी भूख को शांत करने के लिए अपने ही बॉडी पार्ट्स खाने लगता है। यह बच्चा इंग्लैंड स्टेफोर्डशायर का रहना वाला है और इस बच्चे की उम्र महज 3 साल है। बच्चे को ऐसा करने से रोकने के लिए ऊपर 24 घंटे पहरा रहता है।
भूख लगने की गंभीर बीमारी
इस तीन साल के मासूम को प्रेडर-विली सिंड्रोम नामक एक बीमारी है, इस बीमारी के चलते हर वक्त इंसान को भूख लगती है। इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि यह एक जेनेटिक बीमारी है। गीजर के माता-पिता उसे खाने से दूर रखने के लिए रसोई के सभी ड्रारर को भी ताला लगाकर रखते हैं।
गौरतलब है कि जब गीजर तीन सप्ताह का हुआ तो डॉक्टरों ने पाया कि वह अन्य बच्चों की तरह नहीं है और उसी वक्त इस बीमारी का पता लगा। माता-पिता ने कहा कि कभी-कभी तो गीजर खाने के लिए रातभर भिलकता रहता है लेकिन उसे समझाना काफी मुशिकल होता है कि इतनी सी उम्र में ज्यादा खाने उसके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। बता दें कि ब्रिटेन में 15,000 में से किसी एक बच्चे में ऐसी बीमारी देखने को मिलती है और अबतक गीजर के इलाज पर 4 लाख रुपए खर्च हो
0 comments: