
दुनिया के सुपररिच के शौक ही नहीं बल्कि उनके घर भी सबसे अलग हैं। किसी का घर अपने आप में एक शहर जैसा है तो किसी ने सिंप्लीसिटी को ही अपने घर की पहचान बनाई है। दुनिया के सुपररिच में शामिल बिल गेट्स के कई घर हैं। गेट्स का 66 हजार वर्ग फुट में बना वाशिंगटन स्थित घर अल्ट्रा लग्जरी है। वहीं, वर्ल्ड के टॉप इन्वेस्टर्स में शमिल बारेन बफे के घर में सिक्युरिटी कैमरा तक नहीं लगाया गया है।
0 comments: