कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा. विराट कोहली का यह 16वां टेस्ट शतक है. इस शतक के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के 16 शतकों की भी बराबरी कर ली है.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में विराट कोहली 8वें नंबर पर आ गये है. विराट ने अपना शतक 129 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, विराट ने अपनी पारी में 10 चौके जड़े हैं. विराट अभी भी क्रीज पर हैं, वह 111 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.
जिसके खिलाफ खेले उसके खिलाफ शतक
विराट कोहली ने अभी तक जिन भी टीम के खिलाफ टेस्ट खेला है उन्होंने उनसभी टीमों के खिलाफ शतक जड़ा है. अभी तक विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 6 शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3, इंग्लैंड के खिलाफ 3, दक्षिण अफ्रीका 1, श्रीलंका 1, वेस्टइंडीज 1 और बांग्लादेश 1 शतक जड़ें हैं.
विराट कोहली ने अभी तक जिन भी टीम के खिलाफ टेस्ट खेला है उन्होंने उनसभी टीमों के खिलाफ शतक जड़ा है. अभी तक विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 6 शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3, इंग्लैंड के खिलाफ 3, दक्षिण अफ्रीका 1, श्रीलंका 1, वेस्टइंडीज 1 और बांग्लादेश 1 शतक जड़ें हैं.
सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
विराट कोहली एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड भी करीब है. कोहली अब तक 15 टेस्ट मैचों में 89 की औसत से 1075 रन बना चुके हैं. जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 2004-05 के सीजन में 1105 रन बनाए थे. इस दौरान दोनों ने 4-4 शतक जड़े.
विराट कोहली एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड भी करीब है. कोहली अब तक 15 टेस्ट मैचों में 89 की औसत से 1075 रन बना चुके हैं. जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 2004-05 के सीजन में 1105 रन बनाए थे. इस दौरान दोनों ने 4-4 शतक जड़े.
2016 में थे नंबर 1
विराट कोहली ने 2016 में भी भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे. पिछले साल खेले गये 12 टेस्ट की 18 पारियों में कोहली ने 1215 रन ठोके और इस दौरान उन्होंने 3 दोहरे शतक समेत कुल 4 शतक लगाये.
विराट कोहली ने 2016 में भी भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे. पिछले साल खेले गये 12 टेस्ट की 18 पारियों में कोहली ने 1215 रन ठोके और इस दौरान उन्होंने 3 दोहरे शतक समेत कुल 4 शतक लगाये.
0 comments: