
शक में पहले भी कितने घर तबाह हो चुके हैं लेकिन हाल में सामने आए एक मामले ने सुनने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए। छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया। मामले में ब्वॉयफ्रेंड ने लव अफेयर में शक के चलते गर्लफ्रेंड को पहले शराब पिलाई फिर उसके हाथ-पैर को बांध कर उसका गला घोंट दिया। इतना ही नही, उसने महिला के सिर, हाथ और पैर को बेदर्दी से काटकर धड़ से अलग भी किया।
पुलिस के मुताबिक 24 साल के आरोपी कमल देशमुख का मरोदा(भिलाई) में रहने वाली सुभद्रा यादव के साथ लव-अफेयर था। कमल उस पर शक करता था। वह नहीं चाहता था कि महिला का किसी और के साथ संबंध हो। यही शक बाद में नफरत में बदल गया। इसी नफरत की आग में जलते हुए उसने सुभद्रा को कत्ल करने की ठानी।
आरोपी ने सुभद्रा को कुथरैल स्थित पुश्तैनी मकान में बुलाकर शराब पिलाई। फिर उसके हाथ-पैर बांध उसका गला घोंट दिया। उसके बाद धारदार चाकू से सिर को धड़ से अलग कर दिया। और हाथ-पैर को भी काटकर लाश के टुकड़े-टुकड़े कर डाले।
इसके बाद धड़ को सीमेंट की एक बोरी में और शरीर के बाकी हिस्से को दूसरी बोरी में भरकर गांव के लोगों के खेत जाने का इंतजार करने लगा। जब गांव के ज्यादातर लोग खेत चले गए और गांव में हलचल कम हो गई तब आरोपी ने बोरी को सुनसान इलाके में फेंक दिया।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: