
महिलाओं का मेकअप करने का शौक जगजाहिर है। चाहे कैसी भी पार्टी हो महिलाएं ही आकर्षण का केंद्र होती हैं। अपने चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए वे इसे चमकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती। लेकिन इन दिनों न्यूयॉर्क शहर की महिलाएं अपनी बॉडी का कोई दूसरा ही अंग चमकाने में लगी हैं।
असल में जब से मोबाइल पर सेल्फी लेने के ट्रैंड ने जोर पकड़ा है तभी से यहां की फैशन परस्त महिलाओं को अपने पिछवाड़े का सेल्फी लेने का शौक सवार हुआ है। इस सेल्फी को फिर यह सोशल वेबसाइट पर पोस्ट कर लोगों की वाहवाही लूटती हैं। यह बट् सेल्फी बेहतर आए इसीलिए यह महिलाएं इसको चमकाने में लगी हैं।
इसके लिए बाकायदा सैलून भी खुल गए हैं जो आधा घंटे का तकरीबन 65 डॉलर तक चार्ज करते हैं। यह एक पूरा ब्यूटी ट्रीटमेंट होता है और इस दौरान महिला के पिछवाड़े को स्टीम, एक्जोफोलिएट जैसे मार्डन तरीकों से चमका दिया जाता है आपको बता दें कि रिहाना, माइली साइरस और निकी मिनाज जैसी सेक्सी हॉलीवुड तारिकाएं इन दिनों इस ट्रैंड को फॉलो कर इसे और हवा दे रही हैं।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: