
नई दिल्ली। यह वीडियो वैसे तो दो साल पुराना है लेकिन हाल के दिनों में यह एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. खुद ही देखिए, क्यों.

दो मिनट के इस वीडियो को गैर सरकारी संस्था फूड फॉर द हंगरी इंटरनेशनल ने बनाया है. वीडियो का उद्देश्य कंबोडिया में पानी की समस्या को उजागर करना है. एक ही साथ यहां दो बच्चों की दिनचर्या देखने को मिलती है. स्क्रीन के एक तरफ अमीर बच्चे की फिल्म है, तो दूसरी ओर गरीब बच्ची की. दोनों ही सुबह उठ कर स्कूल के लिए तैयार होते है, बस्ता टांग कर, पानी की बोतल हाथ में लिए घर से निकलते हैं.
लेकिन दोनों के जीवन का फर्क सोचने पर मजबूर कर देता है कि आखिर दुनिया में अमीरों और गरीबों में यह फर्क क्यों है. वीडियो भले ही कंबोडिया को ध्यान में रख कर बनाई गई हो, लेकिन इसे एशिया के अधिकतर देशों के साथ जोड़ कर देखा जा सकता है. भारत के लिए भी ये दृश्य नए नहीं हैं. आंकड़े बताते हैं कि कंबोडिया की आधी आबादी के पास पीने का साफ पानी नहीं है और एक चौथाई लोगों के पास टॉयलेट सुविधा भी नहीं है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: