loading...

यूपी में योगी सरकार का असर : तीन दिन में 340 से ज्यादा बूचड़खाने किए बंद !!


यूपी में योगी सरकार ऐसे काम कर रही है मानों 10 दिनों में ही यूपी को बदल कर रख देगी . यूपी में योगी बहुत ही तेजी से काम कर रहे है .  सच कहे तो ऐसा लग रहा है की कुछ ही समय में यूपी का नक्शा बदल जाएगा . योगी ने जो भी कहा है उसको कर के दिखायेगे . योगी के आने के बाद शासन एकदम सक्रिय हो गया है . अवैध बूचड़खानों पर जमकर गाज गिर रही है

आपको यकीन नही होगा लेकिन पुरे यूपी में पिछले 3 दिनों में 340 से भी अधिक बूचड़खाने बंद करा दिए गये है . लखनऊ से लेकर हाथरस और मऊ से लेकर गोरखपुर तक हर जगह पुलिस सड़क पर मीट और मच्छी बेचने वालो को भी वहां से हटा रही है . 

दिल्ली से लगते गाजियाबाद में भी 20 बूचड़खाने बंद कराए गये है . इन बूचड़खानों में काम कर रहे लोगो की मांग है की सरकार इनको कही और काम दे या फिर बूचड़खाने चलाने का लाईसेंस दे . वह अब कोर्ट जाने के लिए भी तैयार है .

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 साल से चल रहे अवैध बूचड़खाने में पुलिस सील लगा चुकी है . दीवार पर चीलें बैठी हुई थी, शायद सोच रही होगी की कल तक इस दीवार के नीचे उन्हें खाने के लिए मिलने वाला मांस और मरे जानवर अचानक कहां गायब हो गए . योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद अधिकारी बहुत व्यस्त हो गये है . हर जगह अवैध बूचड़खानों को ढूंढकर बंद कर रहे हैं .

आपको बता दे की 65 साल के महमूद कुरैशी के बूचड़खाने पर भी ताला लगा दिया है . उनका कहना है की उनके बाप-दादा के समय से यह काम चल रहा है, वहां पर कई लोग मिले जो अपने लाइसेंस दिखाने लगे .  बूचड़खानों के इन कामगारों का आरोप है कि पिछले 20 सालों से उनके लाइसेंस रिन्यू नहीं किए जा रहे थे . नई सरकार बनते ही प्रशासन अति सक्रिय हो गया !!

इस से ये भी पता चलता है की, पिछली सरकारों के दौर में कितने गैर क़ानूनी काम होते रहे है 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: