loading...

करुण नायर खेला ख़राब शॉट , ड्रेसिंग रूम भड़के विराट कोहली और बांगर...

हेज़लवुड की गेंद पर बोल्ड हुए नायर
भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 91 पीछे है लेकिन करुण नायर ने एक गलत शॉट खेलकर उस समय अपना विकेट गवां दिया जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी. करुण नायर अच्छी लय में नज़र आ रहे थे उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर 44 रनों की साझेदारी की, लेकिन तभी हेज़लवुड की एक गेंद पर नायर एक खराब शॉट खेल बैठे, जिसकी वजह से उन्हें अपना विकेट गवाना पड़ा.
ख़राब शॉट पर भड़के कप्तान और कोच
रहाणे के आउट होने के बाद जब भारतीय टीम को एक साझेदारी की जरुरत थी तभी करुण नायर ने एक ख़राब शॉट खेल कर अपना विकेट गवां दिया जिससे ड्रेसिंग रूम में मौजूद कप्तान विराट कोहली और सहायक कोच संजय बांगर भड़क गए और अपनी कुर्सी छोड़कर वहा से चले गए.
बंगलुरु में भी की थी यही गलती
नायर की यही गलती उनके टेस्ट कैरियर के लिए महंगी साबित हो सकती है.बंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में भी नायर बिलकुल इसी अंदाज में आउट हुए थे.उस समय भी टीम को एक बड़ी साझेदारी की जरुरत थी अगर नायर इसी तरीके से अपना विकेट गवांते रहेंगे तो टीम मैनेजमेंट को मजबूर होकर उन्हें बाहर बिठाना पड़ेगा.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: