loading...

CM योगी से मिलने पहुंचे मुलायम सिंह के बेटे-बहु, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा…

UP विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन को करारी शिकस्त देकर सत्ता में वापस आये भाजपा के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जबरदस्त एक्शन में है। आज सुबह नवनिर्वाचित मुख्य्मंत्री से मिलने मुलायम सिंह बेटे-बहु गेस्ट हाउस पहुंचे।




लंबे समय से सत्ता से दूर भाजपा ने इस बार प्रदेश में जबरदस्त वापसी की और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई। प्रदेश के नए मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ जबरदस्त एक्शन में और तमाम तरह के फैसलों पर मुहर लगा रहें है। योगी आदित्यनाथ के मुख्य्मंत्री बनते ही उत्तर प्रदेश की राजनितिक हलचलों को मिडिया में ज्यादा कवरेज दिया जा रहा है, और वहां की छोटी-बड़ी घटनाओं को प्रमुखता से लिया जा रहा है।
ऐसी ही एक खबर यह है की आज तड़के सुबह मुलायम सिंह की बेटे प्रतीक यादव अपनी पत्नी अपर्णा यादव के साथ योगी आदित्यनाथ से मिलने अचानक उनके गेस्ट हाउस पहुँच गए। हालाँकि इन लोगों की मुलाकात मात्र 10 मिनट तक चली। अब इस मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे है। गौरतलब है की इनकी मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ से मिलने बसपा विधायक रामवीर उपाध्याय भी आ पहुंचे। सुबह से ही विरोधी दलों के नेताओं का योगी आदित्यनाथ से मुलाकात ने राजनितिक चर्चाओं का बाजार गरमा दिया
कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने खुद को बताया राम भक्त, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर लगाई क्लास। अपर्णा यादव ने CM योगी से इस मुलाकात के बाद बिना मिडिया से बात किये हुए ही चली गयी हालाँकि जब जब चर्चा जोर पकड़ने लगी तो उनके करीबियों से खबर आयी की “ये मात्र एक शिष्टाचार भेंट थी, और कुछ नही।” आपको बता दें की अपर्णा यादव राजनितिक रूप से काफी मुखर रही है और राजनीत में आने के पहले भी वे सामाजिक कार्यों से जुडी रही है। इस विधानसभा चुनाव में वे लखनऊ कैंट से सपा के टिकट पर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ चुनाव लड़ी थी जिसमें उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: