loading...

IAS खेमका ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ, योगी के गद्दी पर बैठने से ख़त्म होंगी बुरी शक्तियां



योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद बहुत से लोग बहुत दुखी है 
इन बहुत से लोगों में मीडिया के दलाल पत्रकार है, सेक्युलर और वामपंथी नेता है और जिहादी तत्व तो है ही, जो सालों से यूपी को आतंक का केंद्र बनाने के लिए मेहनत कर रहे थे 

पर योगी के मुख्यमंत्री बनने से देश के आम  और समझदार लोग खुश हैं 
क्योंकि योगी आदित्यनाथ पहले तो विज्ञान में स्नातक है, दूसरा वो युवा है, तीसरा उनके पास 20 से अधिक सालों का प्रशासनिक अनुभव है, चूँकि वो सांसद रहे है 

और सबसे जरुरी चीज तो ये है की, योगी भ्रष्टाचार से कोसो दूर हैं, साथ ही साथ उनका कोई परिवार भी नहीं है 
चूँकि वो संन्यास ले चुके है 
अतः योगी केवल 1 ही चीज के लिए काम करेंगे वो है समाज के लिए, प्रदेश के विकास के लिए 
उनका निजी स्वार्थ तो कुछ है ही नहीं 

 
और अपनी ईमानदारी के लिए अपनी पहचान बना लेने वाले IAS खेमका ने भी इसी कारण 
योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है और उनको यूपी का मुख्यमंत्री बनाये जाने का भी समर्थन किया है 

IAS खेमका ने कहा है की, एक योगी एक सन्यासी जब गद्दी पर बैठता है तो ये बिलकुल वैसा ही है जैसे आग से बुराइयों को जला देना 
योगी का निजी स्वार्थ होता नहीं है, और जितनी बुरी शक्तियां है चाहे वो भ्रस्ट तत्व हो, या असामाजिक तत्व 
योगी के शासन में होने पर इन शक्तियों का नाश होता है 

आपको बता दें की योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बने हुए 2 ही दिन हुए है और प्रदेश में काम दिखने भी लगा है, पार्टी के घोषणा पत्र के अनुसार सरकार पहले दिन से काम करने लगी है 
न तुष्टिकरण न वोटबैंक का डर 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: