loading...

मनोज तिवारी का आप आदमी पार्टी पर हमला :बोले -केजरीवाल के पास 56 इंच की जीभ, नीयत ठीक नहीं

Image result for मनोज तिवारी, ‘केजरीवाल
नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा की एक सीट पर चुनाव जीतकर बीजेपी ने एमसीडी का सेमीफाइनल तो जीत लिया लेकिन फाइनल में क्या होगा ? बीजेपी का एमसीडी प्लान क्या है? एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं.  उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल ने काम नहीं किया है. उनके पास सिर्फ 56 इंच की जीभ है और उनकी नीयत भी ठीक नहीं है.
आम आदमी पार्टी की नीयत ठीक नहीं- तिवारी
  मनोज तिवारी ने कहा, ‘’एमसीडी चुनाव कई मायनों में बहुत महत्वपुर्ण है. राजनीति में सबसे बड़ी चीज़ नीयत होती है कि किस नीयत से कौन आदमी कहां खड़ा है. लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नीयत ठीक नहीं है.’’ उन्होंने सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं और अपने को बढ़ावा देते हैं.’’ तिवारी ने कहा, ‘’ 23 अप्रैल को जो चुनाव होगा वह गंदी नीयत रखने वाले लोगों को हटाने और सच्ची नीयत से काम करने वाले लोगों के बीच होगा.
एमसीडीडी चुनाव के लिए बीजेपी का क्या एक्शन प्लान है?
23 अप्रेल को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी का एक्शन प्लान क्या है? इसके जवाब में मनोज तिवारी ने कहा, ‘’बीजेपी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी. हम भ्रष्टाचार दूर करने के लिए एमसीडी के काम काज को ऑनलाइन करेंगे. ताकि लोगों को सब साफ-साफ दिखे. इससे लोगों की जरूरतों को भी पूरा किया जा सकेगा.’’
एमसीडी को सिर्फ 2800 करोड़ देती है दिल्ली सरकार-तिवारी
तिवारी ने कहा, ‘’दिल्ली में गडढ़े एमसीडी की बनाई हुई सड़कों में नहीं बल्कि पीडब्लूडी की बनाई हुईं सड़कों में हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’दिल्ली का बजट 48 हजार करोड़ है. इन 48 हजार करोड़ रुपए में से 9 हजार करोड़ दिल्ली एमसीडी का बनता है, लेकिन एमसीडी को मात्र 2800 करोड़ मिलता है. ऐसे में जो सरकार 48 हजार करोड़ में से एमसीडी को सिर्फ 2800 करोड़ देती है, उस सरकार से क्या उम्मीद लगाई जा सकती है.’’
केजरीवाल के मूंह पर भी कूड़ा फेंके तो कम- तिवारी
मनोज तिवारी ने माना है कि एमसीडी का काम टू द प्वाइंट नहीं रहा है. उन्होंने कहा, ‘’एमसीडी कूड़े से बिजली बना रही है. तो ये संस्था कूड़ा क्यों नहीं उठाएगी. सब दिल्ली सरकार की वजह से हो रहा है.’’ तिवारी ने कहा, ‘’स्वच्छता सहायक अगल कल अरविंद केजरीवाल के मुंह पर भी कूड़ा फेंके तो कम होगा.’’
चुनाव में हार होगी तो जिम्मेदारी मेरी– तिवारी


मनोज तिवारी ने कहा है कि अगर एमसीडी चुनाव में उनकी हार हुई तो जिम्मेदारी सिर्फ उनकी होगी. लेकिन अगर जीत हुई तो यह सभी कार्यकर्ताओं की जीत होगी. उन्होंने कहा, राजौरी गार्डन में मिली जीत के बाद मोदी पर विश्वास है. हम ये चुनाव जरूर जीतेंगे.’’
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: