प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती के अवसर पर नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान देश के युवाओं को छह महीने में 10 से 15 हजार रुपये कमाने का मौका दिया है। उन्होंने कहा है कि कोई युवा एक व्यक्ति से भीम एप डाउनलोड करवाता और वह व्यक्ति एप डाउनलोड करके इससे तीन बार लेन-देन करता है तो डाउनलोड करवाने वाले व्यक्ति के खाते में 10 रुपये आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक दिन में अगर कोई युवा 10 से 20 लोगों से एप डाउनलोड करवाता है तो वो प्रतिदिन 200 रुपये तक कमा सकता है।
पीएम मोदी ने कहा कि यह स्कीम 14 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इसका मतलब युवाओं के पास छह महीने पैसा कमाने का मौका है। इन छह महीनों में युवा 10 से 15 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर इस एप को कोई दुकानदार अपनी दुकान में शुरू करता है या कोई युवा इस एप को किसी दुकान में शुरू करवाता है तो उसे एप डाउनलोड कराने पर 25 रुपये उसके खाते में जमा हो जाएंगे। अगर कोई व्यवसायी भी इस एप के जरिए अपना व्यापार शुरू करता है तो उसके खाते में भी 25 रुपये आएंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि बाबा भीम राव अंबेडकर ने संविधान के रूप में लोगों को जीने की गारंटी दी। उन्होंने संविधान के जरिए हर वर्ग को बढ़ने का मौका दिया और इसमें समाज के शोषित, पिछड़े वर्ग के लिए व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि शिवजी ने जहर पीया था और अंबेडकर जी ने जहर पीते-पीते हम पर अमृत की वर्षा की।
पीएम मोदी ने कहा, अभाव के बीच कैसे जीवन प्रभावी हो ये उनसे प्ररेणा मिलती है। उनका जीवन हमारे लिए प्ररेणा का स्त्रोत है। एक व्यक्ति को
पढ़ें पीएम मोदी ने और क्या कहा..
- भीम एप अर्थव्यवस्था का महाराथी साबित होगा।
- अब माेबाइल की जरूरत नहीं अंगूठे से भी काम हो जाएगा।
- आपका मोबाइल फोन आपका बैक बन जाएगा।
- ये 'डिजी धन' गरीबों का धन बनने वाला है।
- कम कैश,कम नगद से कारोबार चलाया जा सकता है।
- अब वक्त बदला है,कैश रखने के विकल्प उपलब्ध हैं
- भारत जैसे देश में करेंसी छापना,उन्हें पहुंचाना अरबों-खरबों का खर्च है।
- जिन्होंने देश के लिए जान दी उनके सपनों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी।
- हमें देश के लिए जीने का मौका मिला।
- देश के लिए जान देने वालों की कमी नहीं।
- अनगिनता बलिदनों के बाद हमारा देश आजाद हुआ।
- कोई व्यक्ति अपने बच्चों को नोटों के बंडल नहीं देता है क्योंकि उसे इसके नुकासन पता होते थे।
- कैश ज्यादा होगा तो अच्छा कम बुरा ज्यादा होगा।
- गरीबों के लिए घर बनेंगे तो रोजगार भी मिलेगा।
- हमारा लक्ष्य 2022 तक हर गरीब को घर देने का लक्ष्य है।
इससे पहले पीएम मोदी ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि समर्पित की और एकांत में थोड़ा वक्त बिताया। बीते दिनों प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया था, मैं कल अंबेडकर जयंती के विशेष अवसर पर नागपुर जाने को लेकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
Shukriya Sarkari Naukri Kaise Milegi
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएं